बॉलीवुड डेब्यू को तैयार इब्राहिम अली, करण जौहर बोले- ‘जल्द आ रहे हैं’

मुंबई, 29 जनवरी . सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस बात की पुष्टि फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से की. जानकारी देते हुए करण ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अमृता, सैफ के साथ ही सारा की तारीफ भी की.

सोशल मीडिया पर एक्टिव करण जौहर ने बताया कि सैफ अली और अमृता का बेटा अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है.

करण ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इब्राहिम की तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने इब्राहिम की मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. पोस्ट को कैप्शन देते हुए निर्देशक ने लिखा, “मैं अमृता या डिंगी (अमृता सिंह के घर का नाम) से मिला जब मैं सिर्फ 12 साल का था. अमृता को उसके दोस्त या परिवार वाले इसी नाम से बुलाते हैं. उन्होंने मेरे पिता के साथ धर्मा मूवीज के लिए ‘दुनिया’ नाम की एक फिल्म की थी. मुझे आज भी उनकी शालीनता, एनर्जी और कैमरे पर उनकी पकड़ बहुत अच्छी तरह याद है. लेकिन, जो मुझे सबसे ज्यादा याद है, वह है हमारी पहली मुलाकात के बाद उनके और उनके हेयरस्टाइलिस्ट के साथ शानदार चाइनीज डिनर पर जाना, उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फिल्म देखना. उन्होंने मेरे साथ अपनों जैसा व्यवहार किया और यही उनकी पावर है, जो उनके बच्चों में भी जिंदा है.”

अमृता सिंह के साथ ही करण ने सैफ अली खान के साथ पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “सैफ के साथ मैं आनंद महिंद्रा के दफ्तर में पहली बार मिला था. यंग, विनम्र, आकर्षक और सहज, बिल्कुल वैसा ही जैसा पहली मुलाकात में इब्राहिम नजर आए थे. हमारे बीच एक मजबूत दोस्ती का रिश्ता है, जो हमारी पीढ़ी से लेकर हमारे बच्चों तक जारी है. मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं. मैंने उनके साथ कई तरह से काम किया है.”

करण ने आगे कहा, “अमृता के साथ ‘दुनिया’ से लेकर सैफ के साथ ‘कल हो ना हो’ और सारा के साथ ‘सिम्बा’ की. उसके बाद कई और फिल्में हैं, जो आने वाली हैं. मैं जानता हूं कि उस परिवार का दिल बहुत अच्छा है.”

करण ने शेयर किए गए पोस्ट में आगे लिखा, “अभिनय उनकी खून, जीन और जुनून में हैं. मैं इस प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने को उत्साहित हूं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता. तो नजर बनाए रखिए क्योंकि इब्राहिम अली आपके दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए जल्द ही स्क्रीन पर आ रहे हैं.”

एमटी/केआर