महाकुंभ में मची भगदड़ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: मृत्युंजय तिवारी

पटना, 29 जनवरी . महाकुंभ भगदड़ पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दुख जताते हुए इस पर राजनीति न करने की सलाह विभिन्न दलों को दी है. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, समुचित व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की बनती थी.

उन्होंने कहा, “महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. यह बहुत दुखद घटना है. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन जब यह पता था कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, तो सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी कि समुचित व्यवस्था की जाए.”

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार से व्यवस्था बरकरार रखने में चूक हुई है. हम श्रद्धालुओं से अपील करेंगे कि सतर्क रहें और कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें. क्योंकि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की पोल खुल गई है. योगी सरकार जो अब तक क्रेडिट ले रही थी, उन्होंने क्या यही व्यवस्था की है? महाकुंभ की व्यवस्था सिर्फ वीवीआईपी कल्चर और फोटोशूट के लिए बनी हुई थी इसलिए आम श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. योगी सरकार को गंभीर रूप से घायल लोगों को उचित इलाज कराना चाहिए. स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए. लेकिन, जिस तरह की घटना हुई है, यह सीधे तौर पर योगी सरकार की विफलता है.

हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी.

सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा, “सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देशवासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है. मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है.”

डीकेएम/केआर