पूर्व डीजीपी वीडी राम तीसरी बार पलामू से सांसद बनने की रेस में, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह पहुंचे हौसला बढ़ाने

रांची, 24 अप्रैल . झारखंड के डीजीपी रहे विष्णु दयाल राम पलामू लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बनने की रेस में हैं. बुधवार को उन्होंने बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री और भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के अलावा झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खास तौर पर मौजूद रहे. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां वीडी राम का मुकाबला राजद की ममता भुइयां से माना जा रहा है. वैसे इस सीट से एक बार सांसद रहे कामेश्वर बैठा भी बहुजन समाज पार्टी की ओर से उतरे हैं.

विष्णु दयाल राम के नामांकन के बाद पलामू में एक जनसभा भी हुई, जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की बदौलत देश में विकास की जो तेज लहर चल रही है, उसमें झारखंड की भी भागीदारी तय करने के लिए जरूरी है कि जनता भाजपा के प्रत्याशियों को जिताए. पीएम मोदी देश के गांव-गरीब की चिंता करते हैं. वह जो कहते हैं, कर दिखाते हैं. अबकी बार, चार सौ पार का लक्ष्य हासिल होगा, इसका पूरा विश्वास है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक तरफ विकास को धरातल पर उतारने वाले नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ लूट-खसोट और भ्रष्टाचार में संलिप्त इंडी गठबंधन के नेता. जनता विकास विरोधियों को सबक सिखाने को तैयार बैठी है.

एसएनसी/एबीएम