दुमका, 5 मार्च . झारखंड के दुमका में स्पेन की टूरिस्ट ब्लॉगर के साथ हुए गैंगरेप के पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
अपनी बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकली स्पेनिश टूरिस्ट के साथ हुए गैंगरेप में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. एसआईटी ने कई स्थानों पर इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी.
इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पीड़िता के पति को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है. पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
चेक की प्रतिलिपि और राशि ट्रांसफर से संबंधित पत्र पीड़िता के पति को दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रदान किया. पीड़ित विदेशी महिला अपने पति के साथ वर्ल्ड टूर पर निकली हैं. वे पांच साल से सफर कर रहे हैं.
अब तक ये जोड़ी एक लाख सत्तर हजार किलोमीटर की यात्रा बाइक से ही पूरी कर चुकी है. दोनों ने अलग-अलग मोटरसाइकिल रखी है. ईरान, इराक, सउदी अरब के बाद ये पाकिस्तान पहुंचे थे और वहां 8,000 किमी का सफर तय करने के बाद इन्होंने बाइक से ही जुलाई महीने में भारत में प्रवेश किया था.
–
एसएनसी/एबीएम