रांची में मिले स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

रांची, 5 मार्च . रांची में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनका इलाज शहर के मेडिका हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है.

इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग के अफसरों को स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा गया है. इसके पहले रांची के एक डॉक्टर और उनके पुत्र भी स्वाइन फ्लू से संक्रमित हुए थे, जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. पूजा सहाय के मुताबिक कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव सैंपलों की संख्या बढ़ी है. हर हफ्ते एक या दो संदिग्ध मरीजों की जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो रही है.

एसएनसी/एबीएम