बिजनौर में शॉर्ट सर्किट के चलते एक बैंक के एटीएम में लगी आग

बिजनौर, 28 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बैंक के एटीएम में रविवार शाम करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना धामपुर क्षेत्र के अंतर्गत एसबीआई बैंक के एटीएम सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को फोन करके यह सूचना दी कि आरएसएम डिग्री कॉलेज के बाहर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में आग लग गई है और धुआं उठ रहा है. इस सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उसने फायर ब्रिगेड की टीम को भी इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. बैंक प्रबंधक को सूचना दे दी गई है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

विमल/एसजीके