New Delhi, 18 सितंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी ने रामजस कॉलेज में वोटिंग का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और हम छात्रों के मुद्दे को लेकर मैदान में हैं.
जोसलीन नंदिता चौधरी ने से बातचीत में कहा, “डूसू चुनाव में इस बार का मुद्दा मेंस्ट्रुअल लीव है और हॉस्टल भी एक बड़ी समस्या है. हम छात्रों के लिए सुरक्षित कैंपस चाहते हैं. मैं मानती हूं कि इस बार का चुनाव जमीन से जुड़ा हुआ है, लेकिन social media ने भी इस चुनाव में काफी मदद की है.”
जोसलीन नंदिता के भाई एमएल चौधरी ने अपनी बहन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार एनएसयूआई चारों सीट पर जीत दर्ज करेगी. पिछली बार रौनक खत्री ने हर एक मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया था और इस बार भी एनएसयूआई मजबूती के साथ लड़ रही है.
डूसू चुनाव पर बात करते हुए एक छात्र ने कहा कि मैंने छात्रों की समस्या को ध्यान रखते हुए अपना वोट डाला है. इस बार का मुकाबला काफी रोमांचक है और मुझे लगता है कि इस बार एबीवीपी बाजी मारेगी.
एक अन्य छात्र ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी और कैंटीन एक बड़ा मुद्दा है. मुझे लगता है कि एबीवीपी उम्मीदवार आर्यन मान की डूसू चुनाव में जीत होगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के 50 से अधिक कॉलेजों के छात्र Thursday को मतदान कर रहे हैं. पहली पाली का मतदान सुबह साढ़े आठ बजे प्रारंभ हुआ है. वहीं, इन कॉलेजों के छात्र दोपहर में दूसरी पाली में अपना मतदान कर सकेंगे. यह मतदान शाम 7.30 बजे तक जारी रहेगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई और भाजपा समर्थित एबीवीपी के बीच है. हालांकि, इन चुनावों में आम आदमी पार्टी समर्थक छात्र संगठन और लेफ्ट समर्थित छात्र संगठनों की भी मौजूदगी है. छात्र संघ चुनाव के लिए करीब 52 कॉलेजों में अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी कॉलेजों और विभागों के छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
–
एफएम/