बेगूसराय, 23 अप्रैल . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर ‘जुमलेबाजी करने आने’ को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
गिरिराज सिंह ने राजद के अध्यक्ष लालू यादव को विकास के मुद्दे पर बहस की चुनौती तक दी है. बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “लालू यादव से मैं चुनौतीपूर्ण कहना चाहता हूं कि अगर आपको बिहार के विकास पर बहस करनी है तो भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के किसी कार्यकर्ता से, जिसको आप कहें, आपके सामने गांधी मैदान, फ्रेजर रोड कहीं भी बहस कर सकते हैं.”
उन्होंने कहा कि बिहार को लालू यादव ने कभी ‘लालटेन युग’ में पहुंचा दिया था. बिहार के बच्चों को आज बिजली मिल रही है. 30 साल के बच्चों को याद नहीं होगा कि राजद के शासनकाल में यहां एक ही धंधा था ‘फिरौती का धंधा’. उनको (लालू यादव) को तो आज का विकास जुमलेबाजी ही दिखेगा. 20 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बिहार के विकास में मील का पत्थर रख दिया है, जिसे 10 साल से केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को मदद मिल रही है. लालू यादव बिहार के विकास पर कुछ नहीं बोल सकते हैं.
दरअसल, पिछले दिनों विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि चुनाव आ गया है, इसलिए अब जुमलेबाजी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बिहार आते रहेंगे. जब चुनाव आता है तब लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वह जुमला हो जाता है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपने बक्सर दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.
–
एमएनपी/एएस