अखिलेश यादव के पास सकारात्मक ऊर्जा का अभाव : दयाशंकर मिश्रा

बलिया, 22 फरवरी . उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर शनिवार को जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष दिन-रात सिर्फ सरकार की आलोचना के लिए मुद्दे ढूंढते हैं. उनके पास सकारात्मक ऊर्जा का अभाव है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव के पास कोई काम नहीं है. उन्हें सुबह से शाम तक सरकार की आलोचना करनी है. वह मुद्दे तलाशते हैं और बुराइयां ढूंढते रहते हैं. उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का अभाव है. नकारात्मकता इतनी बढ़ गई है कि वह आलोचना करने में यह भूल जाते हैं कि जाने-अनजाने में देश की सनातन परंपरा का मजाक उड़ा रहे हैं. वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर की आलोचना करते हैं. महाकुंभ के आयोजन की आलोचना करते हैं और फिर चोरी-छिपे स्नान कर आते हैं.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत ने कोरोना से बचाव का टीका बनाया. वरना कालाजार, खसरा, पोलियो और डिफ्थीरिया जैसे रोगों का टीका आज तक भारत में नहीं बनाया गया था. भारत ने जब कोरोना टीका बनाया तो उसका मजाक उड़ाया. फिर, चोरी से लगवा भी लिया. विपक्ष के नाम पर अखिलेश यादव की भूमिका हास्यास्पद है.

उन्होंने कहा कि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य के लिए उत्तर प्रदेश दिन-रात काम कर रहा है. उस पर प्रदेश के मुखिया काम कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार, जो केंद्र से लेकर प्रदेश तक है, प्रदेश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. यह सरकार परिवारवाद से हटकर देश के राष्ट्रवाद के लिए काम कर रही है.

मंत्री ने आगे कहा कि अख‍िलेश ने यूपी को लूटा है और अपना घर भरा है. उनके लिए देश और राष्ट्र बड़ा नहीं था. पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए देश सर्वोपरि है. सपा मुख‍िया सोशल मीडिया पर एकाध पोस्ट करके सो जाते हैं.

विकेटी/