डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस पार्टी : राजनाथ सिंह

खंडवा, 30 अप्रैल . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की तुलना डायनासोर से करते हुए कहा कि जिस तरह डायनासोर लुप्त हो गया है, ठीक उसी तरह आने वाले समय में कांग्रेस लुप्त हो जाएगी.

उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने की पैरवी करते हुए कहा कि अगला विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होगा.

खंडवा लोकसभा क्षेत्र के मांधाता विधानसभा के पुनासा में भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस के उम्मीदवार ही मैदान छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं. दस साल बाद किसी बच्चे से पूछेंगे कि कांग्रेस तो वह सवाल करेगा कौन सी कांग्रेस. यह सारे देश से लुप्त होती जा रही है. आपने डायनासोर तो नहीं देखा, मगर उसकी फिल्म देखी होगी, जिस तरह इस धरती से डायनासोर लुप्त हो गया है, उसी तरह धरती से कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काल में 100 पैसे दिल्ली से भेजे जाते थे तो जनता तक 14 पैसे ही पहुंचते थे. 86 पैसे का घोटाला हो जाता था. अब स्थिति है कि किसान सम्मान निधि के 6,000 रुपए भेजे जाते हैं तो वह पूरी राशि किसान के खाते में पहुंचती है. मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है. मुझे एक बात खलती है कि चार माह पहले विधानसभा के चुनाव हुए और चार माह बाद लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. हम लोगों का कहना है कि यह सिलसिला बंद होना चाहिए, जो भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होने हैं, पांच साल में एक बार होना चाहिए. यह भाजपा का संकल्प है.

एसएनपी/एकेएस