मप्र : अलीराजपुर में आदिवासी बच्‍ची से दुष्कर्म, कांग्रेस का भाजपा नेता के रिश्तेदार पर आरोप

अलीराजपुर/भोपाल, 28 अप्रैल . मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 11 साल की एक आदिवासी बच्‍ची हवस का शिकार बनी. कांग्रेस का आरोप है कि इस वारदात को भाजपा नेता के रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, रतलाम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया और विधायक विक्रांत भूरिया ने रविवार को अलीराजपुर के जोबट में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता 11 वर्षीय आदिवासी बच्ची के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्‍हें ढाढस बंधाया.

पटवारी और विधायक विक्रांत भूरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा से जुड़े बाहुबली राजनीतिक परिवार के सदस्य ने उस बेटी की अस्मत लूटी और यहां के अस्‍पताल से उस बेटी को इंदौर रेफर करना पड़ा. पटवारी ने कहा कि भाजपा, उसके विचार और मुख्यमंत्री मोहन यादव बार-बार एहसास कराते हैं कि वे आदिवासियों के विरोधी हैं.

उन्‍होंने कहा, कुछ दिनों पहले राहुल गांधी यहां आए थे, उन्होंने महुआ बीनने वाली महिलाओं से बात की, उनके दर्द को समझा तो मोहन यादव ने आदिवासियों का अपमान किया. अभी चार दिन पहले मोहन यादव जब झाबुआ में आए तो उन्होंने आदिवासियों से कहा, “आपको फोकट का अनाज हम देते हैं.” उन्होंने यह कहकर फिर से अपमान किया, मोहन यादव बार-बार आदिवासियों का अपमान कर रहे हैं. मोहन यादव को माफी मांगनी चाहिए. आदिवासियों के इस अपमान के लिए आदिवासी समाज उनको कभी क्षमा नहीं करेगा.

एसएनपी/एसजीके