बीजिंग, 31 दिसंबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग का लेख 1 जनवरी 2025 को सीपीसी केंद्रीय समिति के पत्रिका ‘छ्योशी’ के अगले वर्ष के प्रथम अंक में प्रकाशित होगा. इसका शीर्षक है ‘चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान के महान कार्य को बढ़ाएं.’
लेख में कहा गया है कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण दीर्घकालिक अन्वेषण और अभ्यास का महत्वपूर्ण परिणाम है. 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद सीपीसी ने आधुनिक निर्माण में मौजूद मुख्य अंतर्विरोध और समस्यायों के निपटारे में व्यापक तौर पर सुधार गहराया. इससे चीनी शैली के आधुनिकीकरण को बढ़ाया गया. हमने पार्टी और देश के कार्यों में ऐतिहासिक प्रगति और परिवर्तन किया, जिससे चीनी शैली के आधुनिकीकरण के लिए आधार तैयार किया गया.
लेख में कहा गया है कि पार्टी का नेतृत्व चीनी शैली के आधुनिकीकरण की बुनियादी दिशा, भविष्य और सफलता से सीधे से संबंधित है. चीनी शैली का आधुनिकीकरण मजबूत देश का निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान बढ़ाने का सही रास्ता है. चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मानव सभ्यता का नया स्वरूप तैयार किया गया. चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाना एक व्यवस्थित और दीर्घकालिक कार्य है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/