रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा से चीनी नागरिक गिरफ्तार

पटना, 1 मार्च . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा के पास से गुरुवार को एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चीन के हेनान प्रांत के मूल निवासी फेंग जेनशान (57) के रूप में की गई है. जेनशान को आव्रजन और एसएसबी अधिकारियों ने उस समय पकड़ लिया जब वह बिहार में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

रक्सौल रेंज के डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने कहा, “हमने रक्सौल सीमा से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. चूंकि वह अंग्रेजी नहीं जानता, इसलिए हमें उससे पूछताछ करने में दिक्कत हो रही है. केंद्रीय एजेंसियां भी उनसे पूछताछ कर रही हैं. भारत में प्रवेश करने का उसका मकसद अभी तक पता नहीं चला है.”

जांच के दौरान पता चला कि जेनशान के पास वैध वीजा नहीं था.

अधिकारियों को उसके मोबाइल फोन में चीनी सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी मिली, लेकिन उसके पास भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी कोई वैध वीजा नहीं था.

उसके मोबाइल फोन में नेपाल सरकार द्वारा जारी पर्यटक वीजा की सॉफ्ट कॉपी मिली. वह इसी साल 23 जनवरी को नेपाल आया था.

एक अधिकारी के मुताबिक, चीनी नागरिक बस से बीरगंज आया था और बुधवार को रक्‍सौल बाजार में घूम रहा था.

एसजीके/