बीजिंग, 3 दिसंबर . मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के पक्षकारों के सम्मेलन का 16वां सत्र (कॉप 16) 2 दिसंबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद शहर में उद्घाटित हुआ. साथ ही चीनी मंडप खुलने का समारोह आयोजित हुआ. 600 वर्ग मीटर से अधिक के कुल क्षेत्रफल वाला चीनी मंडप, मेज़बान देश के बाहर सबसे बड़ा राष्ट्रीय थीम मंडप है.
इसमें “क्रॉस-सदी तीन उत्तर परियोजना, नए युग में चीन का अभ्यास” विषय पर एक प्रदर्शनी आयोजित होती है. वह चीन की मरुस्थलीकरण रोकथाम और नियंत्रण उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है और मरुस्थलीकरण नियंत्रण से जुड़ी चीनी लोगों की कहानी बताती है.
चीन मंडप खुलने के समारोह में यूएनसीसीडी के उप कार्यकारी सचिव मुरिलो ने अपने भाषण में मरुस्थलीकरण नियंत्रण में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्राप्त करने और वैश्विक मरुस्थलीकरण नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए चीन की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि चीन यूएनसीसीडी का एक अच्छा साझेदार है. आशा है कि सभी देश सहयोग को गहरा करना जारी रखेंगे और संयुक्त रूप से भूमि क्षरण की चुनौती का समाधान करेंगे.
कॉप-16 में चीनी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और राष्ट्रीय वानिकी और घास के मैदान प्रशासन के निदेशक कुआन चीओ ने भाषण देते हुए कहा कि चीन 30 साल पहले यूएनसीसीडी में शामिल हुआ था और सम्मेलन के तहत अपनी जिम्मेदारियों और दायित्वों को गंभीरता से पूरा करता है, वैश्विक मरुस्थलीकरण नियंत्रण में सक्रिय रूप से भाग लेता है. चीन ने चीन-अरब देश और चीन-मंगोलिया मरुस्थलीकरण नियंत्रण केंद्रों की स्थापना की है, मंगोलिया, मध्य एशिया, अफ्रीका और अन्य स्थानों में प्रदर्शन आधार स्थापित किए हैं, तकनीकी प्रशिक्षण और अनुभव साझाकरण को मजबूत करते हुए विकासशील देशों की मरुस्थलीकरण रोकथाम और नियंत्रण क्षमताओं और स्तरों में सुधार किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/