चीन ने ईस्ट तिमोर के विकास में बड़ी मदद की : राष्ट्रपति होर्टा

बीजिंग, 3 अगस्त . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में पेइचिंग में चीन की राजकीय यात्रा पर आये ईस्ट तिमोर के राष्ट्रपति जोस मैनुअल रामोस-होर्टा का इंटरव्यू लिया.

राष्ट्रपति होर्टा ने कहा कि चीन वैश्विक प्रभाव वाला बड़ा देश है. चीन न सिर्फ एशिया में सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है, बल्कि दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति भी है. कई वर्षों से चीन ने व्यापक क्षेत्रों में प्रगति हासिल की. चीन का आर्थिक विकास उल्लेखनीय है और प्रतिरक्षा आधुनिक है. चीन ने किसी भी युद्ध में भाग नहीं लिया. चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों में एकमात्र ऐसा देश है, जो अंतर्राष्ट्रीय मुठभेड़ में शामिल नहीं हुआ. इसलिये ईस्ट तिमोर चीन के साथ घनिष्ठ संबंध कायम रखना चाहता है.

राष्ट्रपति होर्टा ने आगे कहा कि चीन एक गरीब कृषि प्रधान देश से उन्नत बड़े देश में बदला. प्रौद्योगिकी और चिकित्सा आदि क्षेत्रों में चीन दुनिया में आगे है. चीन ने ईस्ट तिमोर के विकास में बड़ी मदद की.

उन्होंने यह भी कहा कि ईस्ट तिमोर और चीन के बीच संबंध असाधारण हैं. राष्ट्रपति होर्टा ने कहा, “मुझे आशा और विश्वास है कि दोनों पक्ष आपसी समझ के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों का विकास करेंगे. आशा है कि चीन हमारे साथ ज्यादा पेशेवर ज्ञान, कौशल और अनुभव साझा करेगा.”

राष्ट्रपति होर्टा ने कहा कि चीन एक खतरा नहीं है. इसके विपरीत हम बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की पहल का समर्थन करते हैं. यह पहल विश्व आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे एशिया और यूरोप के बीच संपर्क मजबूत होगा और दोनों महाद्वीप और समृद्ध बनेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/