देहरादून, 3 अगस्त . उत्तराखंड में आई आपदा के बीच जहां प्रदेश की धामी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है, वहीं, आपदा के लिए कांग्रेस ने धामी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि धामी सरकार ने आपदा को गंभीरता से नहीं लिया और इससे निपटने को लेकर तैयारी नहीं की.
धस्माना ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण केदारघाटी से सोन प्रयाग तक बुरा हाल है. कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा से पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदा के समय विपक्षी पार्टियों से आग्रह है कि वेे राजनीति करने की जगह सहयोग करे. बलूनी ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी व आरएसएस के कार्यकर्ता आपदा में लोगों की मदद करने के लिए मैदान में डटे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस से भी मदद की अपील है.
मालूम हो कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी (रुद्रप्रयाग) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रुद्रप्रयाग) से आपदा प्रभावित क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. सीएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा. अब तक स्थानीय नागरिकों समेत 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
–
डीकेएम/