‘मास्टरशेफ’ फ्रेंचाइजी से मैं बचपन से प्रेरित रही हूं : शेफ निकिता उमेश

मुंबई, 23 अप्रैल . सेलिब्रिटी शेफ निकिता उमेश कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया तेलुगु’ में जज और मेंटर के रूप में नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि कैसे शो ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी.

निकिता आकाश स्टेनली के साथ हैदराबाद स्थित नाओमी पेस्ट्री की सह-मालिक भी हैं. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही मास्टरशेफ फ्रेंचाइजी से प्रेरित रही हैं, और इस शो ने उनकी प्रोफेशनल जर्नी को काफी प्रभावित किया है.

निकिता ने कहा, “‘मास्टरशेफ’ वास्तव में दुनिया भर में होम कुक के लिए एक मार्गदर्शक रहा है, और अनगिनत अन्य लोगों की तरह मैं भी इसके जादू से प्रेरित रही हूं. एक बच्चे के रूप में, इसने मेरे भीतर खाना पकाने का जज्बा पैदा किया, जिसने आखिरकार मुझे प्रोफेशनल शेफ बना दिया. अब, यात्रा पूरी हो गयी है. मैं अब टेबल की दूसरी तरफ ‘मास्टरशेफ तेलुगु’ में अविश्वसनीय प्रतिभाओं के लिए जज हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “ये 10 होम कुक्स अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन उनमें एक समान चीज है- खाने के प्रति गहरा प्यार. किचन में उनके जुनून और इनोवेशन को देखना अविश्वसनीय है.”

‘मास्टरशेफ इंडिया तेलुगु’ सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

पीके/