उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान सख्ती, लाखों रूपए की शराब, बहुमूल्य धातुएं और नकदी बरामद

लखनऊ, 23 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों और उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है.

आबकारी, आयकर, पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग के साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से एक मार्च से 22 अप्रैल 2024 तक कुल 31,898.16 लाख रुपए की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं और नगदी बरामद किए गए हैं.

इसमें 3123.56 लाख रुपए नकद धनराशि, 4279.08 लाख रुपए कीमत की शराब, 21,177.55 लाख रुपए कीमत की ड्रग, 2,161.59 लाख रुपए कीमत की बहुमूल्य धातुएं और 1,156.38 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गई है.

विकेटी/एकेएस