भोपाल,22 फरवरी . राजधानी की भदभदा बस्ती को खाली कराने का अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है. लगभग डेड़ सौ अतिक्रमणकारियों ने मकान छोड़ने पर सहमति जता दी है. अभियान के पहले दिन बुधवार को 30 से ज्यादा मकानों को ढहाया गया था. दूसरे दिन फिर नगर निगम का अमला अपने अभियान में लगा हुआ है.
राजधानी की बड़ी झील के कैचमेंट एरिया में ताज होटल के पास भदभदा बस्ती में साढ़े तीन सौ से ज्यादा कच्चे और पक्के मकान है. एनजीटी के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है.
गुरुवार को कार्रवाई के दूसरे दिन नगर निगम का अमला भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अभियान को जारी रखे हुए है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस बस्ती में रहने वाले अधिकांश लोग जगह खाली करने को तैयार हैं और उनको दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है.
वहीं जो खाली नहीं कर रहे हैंं, उनके अतिक्रमण को ढहाया जा रहा है. बस्ती में बाहरी लोगों के प्रवेश पर दूसरे दिन भी रोक है. इस बस्ती में लगभग साढ़े तीन सौ ज्यादा मकान हैं और उन्हे हटाया जा रहा है. डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मकान खाली करने पर सहमति जता चुके हैं और सामान लेकर दूसरे स्थानों की ओर जा रहे है.
–
एसएनपी/