जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव का बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष बनना तय, किया नामांकन

पटना, 22 फरवरी . एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरेंद्र नारायण यादव गुरुवार को बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इनका निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है.

पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के बुधवार को अचानक इस्तीफा देने के बाद उपाध्यक्ष का पद खाली हुआ है. उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरने के बाद यादव ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वे निभाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बेहतर समन्वय के साथ सदन का संचालन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उन्होंने आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है] इसके लिए वो पार्टी के प्रति आभारी हैं. यादव मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा से जदयू के विधायक हैं. वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

एमएनपी/