बोआओ एशिया फोरम का 2025 वार्षिक सम्मेलन समाप्त

बीजिंग, 29 मार्च . चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ में आयोजित चार दिवसीय बोआओ एशिया फोरम 2025 का वार्षिक सम्मेलन 28 मार्च को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ.

समापन के मौके पर बोआओ एशिया फोरम के महासचिव चांग चुन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस वर्ष का विषय “बदलती दुनिया में एशिया के लिए भविष्य का निर्माण” था, जिस पर विशेषज्ञों और नेताओं ने गहन चर्चा की. इस दौरान एकजुटता, सहयोग और साझा भविष्य को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ.

चांग चुन ने बताया कि इस वार्षिक सम्मेलन में मुख्य रूप से पांच पहलुओं पर आम सहमति बनी. पहला, बहुपक्षवाद को मजबूती से कायम रखें, बड़े बदलावों में सही दिशा बनाए रखते हुए एक साथ बेहतर भविष्य बनाएं.

दूसरा, क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करें, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ाते हुए पारस्परिक लाभ और जीत-जीत प्राप्त करें. तीसरा, उच्च गुणवत्ता वाले विकास पर ध्यान केंद्रित करें, परिवर्तन और उन्नयन को बढ़ाते हुए सतत विकास लक्ष्यों को लागू करें.

चौथा, नवाचार-संचालित विकास पर जोर दें, अनुप्रयोग को शासन के साथ जोड़कर अधिक विकास शक्ति और स्थान की खोज करें. पांचवां, संवाद और आदान-प्रदान की वकालत करें, समझ और विश्वास को बढ़ाते हुए चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करें.

सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने इस बात पर सहमति जताई कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. चीन और एशिया के सफल अनुभव इस दिशा में मार्गदर्शन कर सकते हैं. बहुपक्षवाद और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना समय की मांग है. सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र को आधारशिला मानते हुए उसके शिखर सम्मेलनों के निर्णयों को प्रभावी रूप से लागू करने पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वैश्विक विकास सही दिशा में आगे बढ़ सके.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/