इंग्लैंड दौरे के लिए गिल बने भारत के कप्तान, पंत उपकप्तान, नायर की भी वापसी (लीड-1)

मुंबई, 24 मई . इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि बी साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है.

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की शनिवार को घोषणा की.

शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय दल में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा का साथ देते दिखाई देंगे.

हालांकि चयनित दल में सरफराज खान जैसे चेहरे नदारद हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिल पाई है, वह इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं हैं.

मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन गिल पर उन्हें पूरा विश्वास है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्‍होंने पिछले सीजन खासकर ऑस्‍ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब फार्म के चलते मई में इस प्रारूप से संन्‍यास ले लिया था.

गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्‍ट खेले हैं. उन्‍होंने भारत के 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एमसीजी टेस्‍ट में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उनके घर में (42.03) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है. आगामी सीरीज गिल का पहला पूरा दौरा होगी. उन्‍होंने 2021 और 2023 में वहां पर दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वह पांचवां टेस्‍ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था.

इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से भारत 2025-27 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

पहला टेस्ट, 20 जून – हेडिंग्ले

दूसरा टेस्ट, 2 जुलाई – एजबस्टन

तीसरा टेस्ट, 10 डुलाई – लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट, 23 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड

पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई – द ओवल

आरआर/