जम्मू, 4 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi द्वारा गाजा में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के ‘शांति प्रयासों’ की प्रशंसा करने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने समर्थन करते हुए कहा कि India हमेशा शांति चाहता है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने से बातचीत में कहा कि India हमेशा मध्य पूर्व में शांति चाहता है और इसके लिए प्रयास करता रहा है.
बता दें कि पीएम मोदी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम President ट्रम्प के नेतृत्व का स्वागत करते हैं. बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं. India स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा.
पार्टी के कोर ग्रुप मीटिंग पर BJP MP गुलाम अली खटाना ने कहा कि मैं भाजपा का बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं और भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है. पार्टी कई कार्यक्रम आयोजित करती है और इसका कैडर सबसे अच्छा है, इसलिए नियमित बैठकें मायने रखती हैं.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के जेन-जी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी कहीं न कहीं अपनी Political पार्टी को जिंदा रखना है. जनता ने उन्हें एक साइड कर दिया है. मीडिया में बने रहने के लिए वह कुछ भी बोल सकती हैं.
महबूबा मुफ्ती ने 3 अक्टूबर को अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड से लेकर लद्दाख और सीमा पार कश्मीर तक जेनरेशन जेड उभर रही है. क्योंकि जब आपका भविष्य अंधकारमय लगता है और आपके सपने चकनाचूर हो जाते हैं, तो प्रतिरोध की कोई सीमा नहीं होती. ये वो युवा हैं जिन्होंने भविष्य के लिए कड़ी मेहनत की, कड़ी मेहनत से पढ़ाई की, हर नियम का पालन किया और उम्मीद की किरण को थामे रखा.
लेकिन अब उन्हें उस भविष्य का वादा हाथ से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वे सिर्फ विरोध नहीं कर रहे हैं. वे सत्ता का सामना सच्चाई से करा रहे हैं, क्योंकि जिस व्यवस्था पर उन्हें विश्वास करने के लिए कहा गया था, उसी ने उन्हें बुरी तरह से निराश किया है. यह सिर्फ शोर नहीं है. यह दिल टूटने का प्रतिरोध है. यह विद्रोह नहीं, बल्कि अस्तित्व की पुकार है. वे अब और कुछ नहीं मांग रहे हैं. वे वही मांग रहे हैं जो उनका हक है—जवाबदेही, न्याय, अवसर, गरिमा. यह हमारे देश India और यहां तक कि पड़ोसी Pakistan के लिए भी एक चेतावनी है.
–
डीकेएम/जीकेटी