रांची, 14 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. इसी के मद्देनजर रांची में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई.
चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक और पूर्व सांसद सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति की आज बैठक संपन्न हुई है. चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे. राज्य में किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में भाजपा की तैयारी पूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के मद्देनजर अनेकों महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जिस पर हम सभी लोगों ने मिलकर चर्चा की. चुनाव प्रबंधन का मुख्य काम चुनाव में जीत हासिल करना होता है. ऐसे में हम चुनाव के पहले अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लेना चाहते हैं. हमने सभी अपने महत्वपूर्ण कामों का निर्धारण किया है और महत्वपूर्ण हर काम के हिसाब से कार्यकर्ताओं की एक टोली का निर्माण किया है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ‘पंच प्रण’ का ऐलान किया है. अपने पहले ‘प्रण’ के तहत भाजपा सरकार बनने पर ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. दूसरा ‘प्रण’ प्रत्येक परिवार को पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का दावा किया गया है.
तीसरे ‘प्रण’ के तहत पार्टी पांच वर्षों में पांच लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. इसके तहत 2.87 लाख सरकारी नियुक्ति देने का संकल्प व्यक्त किया गया है. चौथे ‘प्रण’ के अनुसार, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को दो वर्षों तक ‘युवा साथी योजना’ के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पांचवें ‘प्रण’ के अंतर्गत राज्य में सभी परिवारों के लिए पक्का आवास सुनिश्चित करने की घोषणा की गई है.
–
एकेएस/जीकेटी