नई दिल्ली, 1 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश की आम आदमी पार्टी की तरफ से कई योजनाओं की घोषणा की जा रही है. दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपने इलाके की समस्या को लेकर बुधवार को से बात की. उन्होंने इलाके में गंदा पानी और टूटी सड़कों जैसी अन्य समस्याओं को लेकर सरकार परिवर्तन के लिए वोट करने की बात कही.
दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा की महिला निवासी अमित गंभीर ने बताया कि “चुनाव आते ही अरविंद केजरीवाल बड़े-बड़े वादे करते हैं. वो 2,100 रुपए महिलाओं को देने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनका पैसा लेने के लिए कोई भूखा नहीं है. आज दिल्ली में पानी, प्रदूषण, जगह-जगह फैले कूड़े और खराब सड़कों समेत कई समस्याएं हैं. उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ को यहां पर लागू नहीं होने दिया. वहीं, अब यह संजीवनी योजना लाने की बात कर रहे हैं, जो बिल्कुल छलावा है.”
उन्होंने कहा, “इस बार हम बदलाव चाह रहे हैं. हम वैसे सरकार को वोट देना चाह रहे हैं, जो विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पानी की बड़ी गंभीर समस्या है और सड़कें खराब है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मौका दिया, लेकिन इस बार हम बदलाव चाहते हैं और इसलिए बदलाव के लिए वोट करेंगे.”
राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की महिला शालिनी जैन ने कहा कि पानी की काफी गंभीर समस्या है, सड़कें खराब हैं. इन सभी चीजों से इलाके के लोग परेशान हैं. राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. यह लोग महिला सम्मान राशि की बात कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले 10 साल तक ये कहां पर थे? ये सिर्फ तरह-तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, पहले उन्होंने पंजाब में महिलाओं से जो घोषणाएं की थी, उसको पूरा करें. दिल्ली की महिला उनके झांसे में आने वाली नहीं हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र के एक अन्य निवासी ने बताया, क्षेत्र में पानी की बहुत गंभीर समस्या है. इलाके में साफ-सफाई नहीं होती है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अपने किए वादों को पूरा नहीं किया है. अब वो सिर्फ नए वादे कर रहे हैं, सीनियर सिटीजन के लिए कोई सुविधा नहीं है. वो महिलाओं के सम्मान में 2,100 रुपए देने की बात करते हैं, लेकिन पंजाब में उनकी सरकार है, वहां पर क्यों नहीं दे पाए? हमारे इलाके में सीवर की समस्या है, सड़कें टूटी हैं और किसी भी पार्क का कोई मेंटेनेंस नहीं है.
राजेंद्र नगर के निवासी सुनील नेतराम ने बताया कि क्षेत्र में समस्याएं काफी हैं, लेकिन सरकार कुछ काम नहीं कर रही है. कई काम अधूरे हैं, गंदे पानी की सबसे बड़ी समस्या है.
–
एससीएच/जीकेटी