भोपाल के आरजीपीवी के कुलपति सुनील कुमार का इस्तीफा मंजूर

भोपाल, 7 मार्च . बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आर्थिक अनियमितताओं के चलते चर्चाओं में है. इसी बीच कुलपति प्रो. सुनील कुमार का इस्तीफा मंजूर करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नए कुलपति के तौर पर डॉ. रूपम गुप्ता को नामित किया है.

पिछले दिनों आर्थिक अनियमितताओं के मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने विश्वविद्यालय के कंप्यूटर तथा सूचना प्रौद्योगिकी संकाय की अध्यक्ष डॉ. रूपम गुप्ता को कुलपति के कार्य संपादन के लिए नामित किया है. डॉ. गुप्ता नए कुलपति की नियुक्ति होने तक कामकाज संभालेंगी.

बता दें कि विश्वविद्यालय में हुई आर्थिक गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ गांधी नगर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था.

एसएनपी/एबीएम