‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के लाभार्थी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने गरीबों के लिए क‍िया काम’

प्रयागराज, 1 दिसंबर . ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से गरीबों को काफी फायदा हो रहा है, जो कभी आर्थिक तंगी के चलते अस्पताल में इलाज कराने से बचते थे.

वह आज इस योजना के तहत खुशी-खुशी अपना इलाज करा रहे हैं. इस योजना की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी इस योजना से जोड़ा है, चाहे वह गरीब हो या अमीर. सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत सालाना पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त है. देश में ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत पंजीकृत अस्पतालों में जाकर इलाज कराने की सुविधा भी इस योजना में दी गई है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले शिव लखन सिंह, जो कभी आर्थिक तंगी के कारण इलाज कराने से डरते थे, वह आज ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत अस्पताल आकर इलाज करा रहे हैं. उन्होंने से बातचीत के दौरान इस योजना से मिल रहे लाभों के बारे में विस्तार से बताया.

शिव लखन सिंह ने कहा कि पेट में जलन, बुखार के साथ शरीर में दर्द था. मेरा इलाज अब प्रयागराज के निजी अस्पताल में हो रहा है. मुझे एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ा है. पहले जब यह योजना नहीं थी, तो बहुत परेशानी होती थी. मेरे जैसे गरीब लोग इलाज नहीं करा पाते थे. पैसे की तंगी के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाते थे. इस योजना के तहत हम पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है. मैं समझता हूं कि देश को ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत थी. पहले की सरकारों ने कभी गरीबों के बारे में नहीं सोचा और न ही कभी कोई ऐसी योजना लेकर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल और उनकी योजनाओं से हम संतुष्‍ट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों तक फ्री में राशन मुहैया करा रहे हैं. परिवार में पांच लोग हैं, तो 25 किलो राशन मिल रहा है. इससे दो वक्त की रोटी गरीब लोग खा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भविष्य में भी गरीबों के लिए कई अच्छी योजनाएं लेकर आएंगे.

डीकेएम/