मुंबई, 27 फरवरी . अपनी शादी की 12वीं सालगिरह के मौके पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की निर्माता दीपशिखा देशमुख और उनके पति धीरज देशमुख ने कहा कि वह अब मधुमक्खी पालन की ओर रूख कर रहे हैं.
दीपशिखा ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें अपने मधुमक्खी फार्म में देखा जा सकता है.
स्निपेट में अभिनेता रितेश देशमुख के छोटे भाई धीरज को सफेद कुर्ता पायजामा पहने मधुमक्खियों के बीच देखा गया.
वीडियो में अभिनेता और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी की बहन दीपशिखा कह रही हैं, ”सभी को नमस्कार, धीरज और मैं और बच्चे मधुमक्खी पालक बन गए हैं. आप सभी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों. खैर, यह सब प्रकृति के सबसे छोटे चमत्कारों के प्रति आकर्षण से शुरू हुआ. ये हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में हमारे पौधों को परागित करने और हमारी खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”पारिस्थितिक महत्व के अलावा उन्हें एक साथ मिलकर शहद बनाते हुए देखना जादुई है. मधुमक्खी पालक बनना सिर्फ शहद पैदा करने के बारे में नहीं है , बल्कि यह प्रकृति से जुड़ने और जैव विविधता को बढ़ावा देने के अलावा हमारे आसपास की दुनिया को अपनाने के बारे में भी है.”
उन्होंने आगे कहा, “तो हमारी छोटी मधुमक्खी फार्म यात्रा में आपका स्वागत है जहां हर हलचल जीवन की सहानुभूति है.
वीडियो को कैप्शन दिया गया, “हमारी सालगिरह पर, हमने मधुमक्खी फार्म आने का फैसला किया”.
शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट पर टिप्पणी की, “बहुत सुंदर”.
उसी के बारे में बात करते हुए दीपशिखा ने कहा, “मधुमक्खियां हमारी दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और मधुमक्खी पालक बनकर, हमारा लक्ष्य उनके संरक्षण में योगदान देना और जैव विविधता का समर्थन करना है. “
धीरज ने भी अपनी सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी के साथ एक प्यार भरी तस्वीर शेयर की.
धीरज महाराष्ट्र के लातूर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक हैं और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के सबसे छोटे बेटे हैं.
दीपशिखा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर एक्शन एंटरटेनर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह ईद पर रिलीज होगी.
–
एमकेएस/