सैफ पर हमला : कोर्ट ने आरोपी शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई, 29 जनवरी . अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शहजाद को बांद्रा कोर्ट ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

आरोपी मोहम्मद शहजाद के वकील संदीप शेरखाने ने कहा, “शहजाद को न्यायिक हिरासत दी गई है क्योंकि जांच के लिए पुलिस हिरासत देने का कोई आधार नहीं था.”

आरोपी के दूसरे वकील दिनेश प्रजापति ने कहा, “कोर्ट में जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट पेश किया और अदालत से शहजाद की कस्टडी को बढ़ाने की अपील की. अधिकारियों ने कोर्ट में कहा कि आरोपी की शिनाख्त होनी है, फिंगरप्रिंट के अलावा अन्य रिपोर्ट अभी आनी बाकी हैं. हमें जांच के लिए और भी समय चाहिए. उन्होंने कोर्ट में यह भी बताया कि हमें जो भी नए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनके बारे में पूछताछ करनी है. उनकी एक टीम आरोपी से संबंधित जांच के लिए पश्चिम बंगाल गई है. इस बात पर कोर्ट ने सहमति जताई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.”

कोर्ट ने सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उन पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद को 29 जनवरी तक के लिए बांद्रा पुलिस कस्टडी में भेजा था, जो आज खत्म हो रही थी.

इससे पहले आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की कस्टडी में भेजा था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी की 14 दिन की कस्टडी मांगी थी. पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया था.

आरोपी के वकील ने दावा किया था कि शहजाद के बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है. मामला सेलिब्रिटी का है, इस वजह से इसको इतना तूल दिया जा रहा है.

सरकारी वकील ने दलील दी थी कि आरोपी को पता था कि उस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है. इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा. इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी. उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए.

बता दें कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था.

गत 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था. जख्मी सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी सर्जरी भी हुई थी. अभिनेता अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

एमटी/एकेजे