नालंदा, 19 नवंबर . राजगीर में महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन ने बिहार को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है. एक सफल टूर्नामेंट के बाद बताया जा रहा है कि अगले साल राजगीर अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में एशियाई पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. यह जानकारी लखीसराय के जिलाधिकारी ने चल रहे मैच के दौरान दी. अगर, ऐसा होता है तो खेल जगत में अपनी पहचान मजबूत करने के लिए बिहार के पास एक और बड़ा मौका होगा.
डीएम लखीसराय मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा आयोजन राज्य में हो रहा है. महिला चैंपियनशिप के लिए जो ‘गौरव यात्रा’ निकाली गई थी, उसमें पूरे बिहार के हर वर्ग और आयु के लोग शामिल हुए. यह आयोजन न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि युवाओं को प्रेरित भी कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. राजगीर का यह हॉकी स्टेडियम इसका उदाहरण है. हमें विश्वास है कि इस आयोजन से बिहार के बच्चे प्रेरित होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे.
डीएम ने बताया कि राज्य सरकार और बिहार स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने ‘मिशन मशाल’ के तहत विद्यालयों में बच्चों का टैलेंट सर्च अभियान शुरू किया है. इस आयोजन के बाद स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, ताकि बच्चों की प्रतिभा पहचानी जा सके. इस तरह उनके हुनर को बेहतर प्रशिक्षण से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2036 के ओलंपिक में बिहार से खिलाड़ी पदक जीतें.
डीएम ने यह भी बताया कि राजगीर में एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन अगस्त 2025 में किया जाएगा. आयोजन की तारीखों की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.
मैच के दौरान जो माहौल बनता है उस पर उन्होंने कहा कि आज (मंगलवार) का सेमीफाइनल बेहद रोमांचक है. सभी दर्शकों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. खेल भावना की जीत होनी चाहिए. जो बदलाव हम देख रहे हैं, वह बिहार के लिए एक नई शुरुआत है.
महिला चैंपियनशिप की सफलता ने राजगीर को खेल आयोजनों का एक प्रमुख केंद्र बना दिया है. ऐसे में पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन इस दिशा में एक और बड़ा कदम होगा. बिहार के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा, क्योंकि खेल जगत में इस राज्य को इन बड़े आयोजनों के दम पर मजबूत पहचान मिलेगी.
–
एएमजे/