अशोक चौधरी ने कहा, सीएम नीतीश कुमार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

पटना, 27 नवंबर . बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधा. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

अशोक चौधरी ने से बात करते हुए कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार 19 सालों से बिहार में मुख्यमंत्री बने हुए हैं, 10 साल तक भारत सरकार में रहे हैं. उन पर एक भी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगा रहे हैं, तख्ती लेकर घूम रहे हैं. उनके ऊपर भ्रष्टाचार के कितने आरोप हैं उन्हें बताना चाहिए. हमारे नेता के ऊपर कितने साल सत्ता में रहने के बावजूद भी भ्रष्टाचार का आप क्यों नहीं लगा.

तेजस्वी यादव का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार पर संगत का असर पड़ गया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले 24 हजार करोड़ के बजट का बिहार था. आज 2 लाख 80 हजार करोड़ के बजट का बिहार है. इनके माता-पिता के समय में एमएमजीएसवाई भी शुरू नहीं हुआ था, जब पीएमजीएसवाई से काम चलता था. प्रधानमंत्री सड़क योजना का जो पैसा आया, भारत सरकार की एजेंसी बनाई काम खत्म. बिहार में 8 हजार किलोमीटर तक मात्र पक्का रोड था, आज एक लाख 70 हजार किलोमीटर पक्के रोड हैं. संगत का तो यही असर है कि भाजपा के साथ रहे तो इतना काम किया. एनडीए की सरकार रही तो इतना काम किया और प्रदेश का आगे बढ़ाया.

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कि यदि वे आपके साथ जाते हैं तो आप पता नहीं क्या चीज में लग जाते हैं, फिर उन्हें वहां से हटना पड़ जाता है.

एफजेड/