अहमदाबाद में आयकर विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को दिए गए नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी का जताया आभार

अहमदाबाद, 26 अप्रैल . गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से आए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कटआउट भी लगाया गया था, जिसके साथ चयनित अभ्यर्थियों ने सेल्फी ली.

आयकर विभाग में चयनित अभ्यर्थियों के साथ समाचार एजेंसी ने बातचीत की. आंचल ने बताया कि उन्होंने इस विभाग में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्हें विश्वास था कि उनका चयन जरूर होगा. अभी एक माह पहले ही परीक्षा का परिणाम आया है और एक महीने के भीतर सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद नियुक्ति पत्र मिलने पर बहुत खुशी हो रही है.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनकी वजह से हमें आज रोजगार मेला में आने का मौका मिला. उनकी वजह से परीक्षाओं में पारदर्शिता आई.”

कृष्णा ने बताया कि नियुक्ति पत्र मिलने में पहले एक से दो साल लग जाते थे. लेकिन, अब तो एक महीने में सब कुछ हो रहा है. रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिलने से खुशी हो रही है.

दिया कुमारी ने कहा, “एक महीने पहले परीक्षा का परिणाम आया था. पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं कि इतनी जल्दी हमें सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिला है.”

मीनल ने बताया कि आयकर विभाग में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, ईमानदारी से उसका पालन करेंगी.

श्रुति सिंह ने बताया कि काफी अच्छा लग रहा है. एक महीने में नियुक्ति पत्र मिल गया है. परिवार में सभी लोग बेहद खुश हैं. अब बंगाल छोड़कर अहमदाबाद में शिफ्ट होना होगा.

पटना से आई एक अभ्यर्थी ने बताया कि अहमदाबाद आयकर विभाग में नौकरी मिली है. इस नौकरी के लिए काफी मेहनत की है. रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र भी मिला है. पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है. वह हमें काफी मोटिवेट करते हैं. चयनित नहीं होने पर वह कई बार घबरा जाती थीं, लेकिन परिवार के लोगों ने काफी सपोर्ट किया.

सुलेखा राजपूत ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिला है.

डीकेएम/एकेजे