अजय देवगन, करीना कपूर ने किया पुतला दहन; केजरीवाल बोले – ‘रामायण हमारी संस्कृति का हिस्सा’

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर . दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रामायण, रामचरितमानस को हिंदू संस्कृति और भारतीय सभ्यता का अभिन्न अंग बताते हुए शनिवार को कहा कि भगवान राम के जीवन से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है. वहीं, दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित लवकुश रामलीला में करीना कपूर, अजय देवगन जैसे फिल्मी सितारों ने भी पुतला दहन में भाग लिया.

अरविंद केजरीवाल दक्षिण दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश की एक रामलीला में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने पिता के कहने से सारा राजपाट छोड़ दिया. उनका राज्याभिषेक होने वाला था, लेकिन उन्होंने सारा राज पाठ छोड़ा और वनवास के लिए प्रस्थान किया. उन्होंने कहा, “मैं बचपन में अपने माता-पिता के साथ रामलीला देखना जाता था. हमें पूरी रामायण याद थी.”

वहीं, लाल किला पर ही आयोजित लव कुश रामलीला में फिल्मी सितारों का जमावड़ा रहा. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि यहां बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, अजय देवगन और प्रसिद्ध एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी पहुंचे. इनके साथ भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. इस वर्ष यहां इस रामलीला में रिकॉर्ड 120 फीट ऊंचा रावण का पुतला लगाया गया था. कुंभकर्ण के पारंपरिक पुतले की ऊंचाई 110 फीट और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 100 फीट थी.

लव कुश रामलीला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सूरी ने बताया कि शनिवार शाम यहां करीना कपूर, अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने तीर चला कर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया. दशहरे पर बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने के लिए उमड़े. पुतला दहन देखने के लिए पूरी दिल्ली से हजारों की तादाद में दर्शक यहां पहुंचे. सूरी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए थे. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. इसके अलावा स्वयंसेवक भी भीड़ नियंत्रित करने में मददगार रहे. रामलीला स्थल लोगों से खचाखच भरा था, इसी को देखते हुए निश्चित समय से काफी पहले ही सभी एंट्री गेट बंद करने पड़े.

गेट बंद होने के बावजूद लोग बाहर सड़कों और फुटपाथ पर खड़े रहे. हजारों लोगों ने यहां सड़क और फुटपाथ से ही पुतला दहन का दृश्य देखा. देश की सबसे बड़ी रामलीलाओं में शुमार इस रामलीला में दशहरे के अवसर पर देश की मशहूर हस्तियां और फिल्मी सितारे पुतला दहन करते आए हैं.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राम राज्य की जो अवधारणा है उससे प्रेरणा लेकर भगवान राम के चरणों में आशीर्वाद लेकर हम दिल्ली की अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं. दिल्ली में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, अच्छा उपचार, निःशुल्क बिजली और महिलाओं के लिए बस की फ्री यात्रा सुनिश्चित की है.

यहां भव्य मंच पर राम-रावण का युद्ध प्रदर्शित किया गया. इसके उपरांत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पुतला दहन किया. इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे. गौरतलब है कि ग्रेटर कैलाश सौरव भारद्वाज का विधानसभा क्षेत्र भी है.

पीकेटी/एकेजे