![]()
इम्फाल, 16 नवंबर . भारतीय सेना की स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स ने मणिपुर के थौबल के यारीपोक बाजार में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय कैडर को पकड़ा. एक अधिकारी ने Sunday को यह जानकारी दी.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश में कहा गया, “असम राइफल्स और थौबल कमांडो ने 15 नवंबर 2025 को मणिपुर के थौबल के यारीपोक बाजार में प्रतिबंधित पीएलए के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया. उसके पास सिम के साथ एक स्मार्टफोन बरामद किया गया. आगे की जांच के लिए व्यक्ति को यारीपोक Police थाने को सौंप दिया गया.”
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले असम राइफल्स ने मणिपुर के मरम स्थित डॉन बॉस्को कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के लिए अरुणाचल प्रदेश की एक शैक्षिक यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
एक्स पर एक संदेश में स्पीयर कोर ने कहा, “स्पीयर कोर के नेतृत्व में असम राइफल्स ने मणिपुर के डॉन बॉस्को कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के लिए ऑपरेशन सद्भावना के तहत सीमादर्शन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यह दल अरुणाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण करेगा और असम राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल का दौरा करेगा.”
इसी प्रकार की एक पहल के तहत स्पीयर कोर के अंतर्गत रेड शील्ड डिवीजन द्वारा राष्ट्रीय एकता यात्रा का चेन्नई चरण एक प्रेरणादायक नोट पर संपन्न हुआ.
एक्स पर एक बयान में कहा गया कि छात्रों ने तमिलनाडु के Governor आरएन रवि से मुलाकात की. वे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गए, एग्मोर म्यूजियम देखा और मरीना बीच घूमे. इससे वे चेन्नई की समृद्ध संस्कृति में डूब गए.
स्पीयर कॉर्प्स ने एक्स पर दूसरे बयान में बताया कि असम राइफल्स ने मणिपुर के नोनी से पहली टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली शुरू की. इससे राज्य के दूरदराज इलाकों में करियर की जानकारी और मौके पहुंचे.
इस पहल का मकसद स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाना और राष्ट्र सेवा में उनकी भागीदारी बढ़ाना है.
Thursday को असम राइफल्स ने नागालैंड के मोन जिले में प्री-मेडिकल, दस्तावेज जांच और शारीरिक परीक्षण किया. यह 164 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) (एच एंड एच) नागा में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए था.
यह आयोजन 15 से 24 नवंबर तक कोहिमा के जखामा मिलिट्री स्टेशन में होने वाली भर्ती रैली की तैयारी के तहत था. इसका उद्देश्य स्थानीय उम्मीदवारों को जरूरी मानकों पर खरा उतरने में मदद करना है. यह बात एक्स पर एक संदेश में कही गई.
–
पीएसके