दिल्ली की सभी सीट जीत रहे हैं, आम आदमी पार्टी का चरित्र भ्रम फैलाना : भाजपा

नई दिल्ली, 25 मई . लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश के छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. इस छठे चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने से बात की.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में पीएम मोदी के काम, जिस तरह से देश को एक नई ऊंचाई मिली है. जन-जन के मन में पीएम मोदी के प्रति विश्वास है. दिल्ली की जनता के बीच भी वही विश्वास दिखाई दे रहा है.

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता खुले मन से पीएम मोदी को आशीर्वाद दे रही है. जो संकेत अभी तक मिल रहे हैं, बूथों पर लोगों से हमारी बात हो रही है, उससे यह साफ है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. दिल्ली की सभी सात सीटों पर हम चुनाव जीत रहे हैं.

दिल्ली में धीमी वोटिंग कराई जा रही है, मंत्री आतिशी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि आतिश का मतलब सिर्फ झूठ बोलना है. अगर कुछ है तो वो उसे सामने लाएं. सोशल मीडिया पर सब कुछ दिखता है, आप दिखाएं. झूठ बोलना और भ्रम की स्थिति पैदा करना आम आदमी पार्टी का चरित्र है, उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

सौरभ भारद्वाज की ओर से दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधने पर उन्होंने कहा कि उनकी जमीन खिसक चुकी है, इन्हें पता है कि ये लोग चुनाव हार रहे हैं, इसलिए इस तरह के आरोप लगाएंगे. 4 जून को जब रिजल्ट आएगा, तक उनकी बोलती बंद हो जाएगी.

बता दें कि आतिशी ने दावा किया था कि हमें सूचना मिली है कि एलजी साहब ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कहा है कि जिस क्षेत्र में इंडिया गठबंधन का स्ट्रॉन्गहोल्ड है, वहां वोटिंग धीमी कराई जाए. बैरिकेड्स को दूर लगाया जाए, बार-बार वोटरों की चेकिंग कराई जाए.

पीएसके/