प्रतिबंधित और आतंकी संगठनों से पैसा लेते हैं अरविंद केजरीवाल : भाजपा

नई दिल्ली, 25 मई . पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिताने की अपील करने के बाद भाजपा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल प्रतिबंधित और आतंकवादी संगठनों से पैसा लेते हैं और वह पाकिस्तान और देश के दुश्मन देशों से मिले हुए हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आखिर पाकिस्तान का एक बड़ा नेता अरविंद केजरीवाल को क्यों जिताना चाहता है?

उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल और पाकिस्तान को लेकर बिल्कुल सही कहा था. केजरीवाल के भारत से ज्यादा समर्थक पाकिस्तान में हैं. केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं, उन्हें दूसरे देशों से बड़े पैमाने पर फंडिंग आती है और केजरीवाल देश के साथ नहीं, देश को तोड़ने वालों के साथ हैं और देशद्रोही हैं.

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की अपील का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल की भ्रष्टाचारी राजनीति में अब देश का दुश्मन पाकिस्तान भी उनके समर्थन में उतर गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा तो पहले दिन से ही कह रही है कि प्रतिबंधित और आतंकवादी संगठनों से पैसा लेने वाले केजरीवाल देश के दुश्मन देशों से मिले हुए हैं और उनकी राजनीति में विदेशी फंडिंग का बहुत बड़ा योगदान है. देश में अब तक लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं. लेकिन, इस दौरान कोई बयान नहीं आया और आज जब दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान हो रहा है तो पाकिस्तान भी केजरीवाल के समर्थन में उतर आया है. इससे यह साफ पता लगता है कि केजरीवाल की पीठ पर पाकिस्तान और देश के दुश्मनों का हाथ है और केजरीवाल देश के दुश्मनों की गोद में बैठे हुए हैं.

अरविंद केजरीवाल के बयान को खारिज करते हुए सचदेवा ने कहा कि अब सफाई की जरूरत नहीं है. इशारा पाकर पाकिस्तान ने पहले समर्थन किया और जब चुनाव के दिन गर्दन फंसने लगी तो केजरीवाल सफाई दे रहे हैं.

उन्होंने इस बयान को दिल्ली और देश के लिए शर्मनाक बताते हुए दिल्लीवासियों से सोच-समझकर वोट करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का सूपड़ा साफ होने जा रहा है.

एसटीपी/एबीएम