समस्तीपुर पहुंची नमो भारत रैपिड रेल, यात्री बोले- हमारे लिए बड़ी सौगात है ये ट्रेन

समस्तीपुर, 24 अप्रैल . जयनगर और पटना के बीच शुरू हुई नमो भारत रैपिड रेल गुरुवार को समस्तीपुर पहुंची. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बिहार को मिली सौगात पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. साथ ही उन्होंने नमो भारत रैपिड रेल की व्यवस्थाओं को लेकर तारीफ भी की.

यात्री शुभम कर्ण ने से बातचीत में कहा कि मैं जयनगर से पटना के लिए सफर कर रहा हूं. प्रधानमंत्री ने बिहारवासियों को आज बड़ी सौगात दी है. जयनगर से पटना का सफर पांच घंटों के अंदर ही पूरा हो पाएगा. मैं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से अपील करूंगा कि सरकार ने एक अच्छी सौगात दी है, इसलिए ट्रेन में सफर कर रहे सभी लोग साफ-सफाई का ख्याल रखें. मुझे पता चला है कि इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है, जिससे हमारा सफर और भी सुहाना हो पाएगा.

वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा कि पीएम मोदी ने नमो भारत रैपिड रेल की सौगात दी है, जो समस्तीपुर के लिए बड़ी सौगात है. मैं पीएम मोदी का आभार जताता हूं, जिन्होंने इस ट्रेन का तोहफा दिया.

रेलवे में तैनात राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि यह ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी, जो सहरसा सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी और दोपहर में 2 बजकर 5 मिनट पर वहां से रवाना होगी. सुपौल होते शाम में 5 बजे पिपरा पहुंचेगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को 13,480 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कई रेल परियोजनाओं की भी सौगात देशवासियों को दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एक एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र और रेल अनलोडिंग सुविधा की आधारशिला रखी. क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए उन्होंने बिहार में 1,170 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 5,030 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

देशभर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

एफएम/