सीएम फेस को लेकर तेजस्वी यादव को मिला कांग्रेस सांसद का साथ…

कैमूर, 17 अप्रैल . बिहार के कैमूर जिले के कुदरा पहुंचे सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने साफ कर दिया कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई उलझन नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम फेस तय करना हमारे लिए महज एक घंटे का काम है, फिलहाल हमारा मुख्य उद्देश्य बिहार की ज्वलंत समस्याओं जैसे बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली को दूर करना है.

अपने निजी आवास पर लोगों से मुलाकात करते हुए सांसद ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात भी की. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव में मुख्यमंत्री बनने की पूरी योग्यता है, हम उनका समर्थन करते हैं. अभी हमारी प्राथमिकता जनता की पीड़ा को दूर करना है, न कि चेहरे तय करना.”

जब सांसद मनोज कुमार से भाजपा द्वारा दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया कि “अगर कांग्रेस अकेले 243 सीटों पर लड़े तो जमानत जब्त हो जाएगी”, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “भाजपा खुद कांग्रेस से डरती है, तभी तो इस तरह के बयान देती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनका खुद का भरोसा नहीं है और वे सोशल मीडिया में उनकी कमजोरियों को उजागर कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह मजबूत है और सभी घटक दल कांग्रेस, राजद, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियां एकजुट होकर लड़ाई लड़ रही हैं. उनका दावा है कि इस बार जनता महागठबंधन को भारी मतों से जीत दिलाएगी.

लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के “400 पार” के दावे पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा, “400 पार का सपना सिर्फ सपना ही रहेगा. कांग्रेस ने तो 400 पार कर दिखाया है, लेकिन भाजपा सपने में भी यह सोच नहीं सकती. भाजपा खुद पिछलग्गू बन गई है, जो इधर-उधर गठबंधन करके अपनी साख बचा रही है.”

उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और दो से चार सीटों का फर्क कोई मायने नहीं रखता. इस बार इंडिया गठबंधन पूरी ताकत से मैदान में है और एनडीए को करारी शिकस्त देगा.

डीएससी/एबीएम