नई दिल्ली, 5 फरवरी . दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को दिल्ली में हो रहे मतदान के संदर्भ में कहा कि अब जनता बदलाव के मूड में है. लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से मतदान के लिए निकल रहे हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि दिल्ली में इस बार बदलाव हो.
कांग्रेस नेता ने से बातचीत में कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि हवा साफ, यमुना साफ हो, सड़कें अच्छी हों, हमें हर तरह की सुविधा मिले, अच्छे अस्पताल बने, विकास के जो कार्य पिछले दस सालों में रुक गए थे, उन्हें फिर से गति मिले.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इन्हीं सब बदलावों के लिए अपने घरों से बाहर निकल रही है. इसके अलावा, लोगों से बात करके, उनसे मिलकर, उनकी समस्याओं को जानकर, यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली की जनता हमारी पार्टी पर विश्वास करेगी. इस बार लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं, क्योंकि पिछले दस सालों में यहां के लोग आम आदमी पार्टी से त्रस्त हो चुके हैं.
इसके अलावा, उन्होंने मतदान को लेकर की गई व्यवस्था की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. लोग भी यहां मतदान के लिए आ रहे हैं. मुझे लगता है कि पूरी पोलिंग सुचारू रूप से चल रही है. कहीं पर भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1267 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.
वहीं, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जो वोटिंग-डे से पहले ही संपन्न हो गई. इस दौरान 7553 पात्र वोटर्स में से 6980 ने अपना वोट डाला.
वोटिंग के लिए दिल्ली में 13,766 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें महिला, दिव्यांग और युवाओं द्वारा संचालित 70-70 पोलिंग स्टेशन भी शामिल हैं.
–
एसएचके/केआर