मुंबई, 22 जनवरी . भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा. बाजार के मुख्य सूचकांकों में खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,404 और निफ्टी 130 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 23,155 पर था.
बाजार में तेजी की वजह आईटी शेयरों में खरीदारी होना था. इन्फोसिस 3.16 प्रतिशत, टीसीएस 2.97 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ सेंसेक्स के टॉप तीन गेनर्स थे. वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे.
लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 721 अंक या 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,113 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 283 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 17,172 पर बंद हुआ.
व्यापक बाजार का रुझान नकारात्मक था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,153 शेयर हरे निशान में और 2,791 शेयर लाल निशान में और 115 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक होने के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट 3 लाख करोड़ रुपये गिरकर 421 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि मंगलवार को 424 लाख करोड़ रुपये पर था.
आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में दबाव देखा गया.
एलपीके सिक्योरिटीज में तकनीकी विश्लेषक, वत्सल भुव ने कहा कि निफ्टी ने बुधवार को अपने पिछले सत्र के निचले स्तर 22,980 पर सपोर्ट लिया है और तेजी दिखाई. ऐसे में निफ्टी के 23,350 तक जाने की उम्मीद है. अगर तेजी जारी रहती है तो यह 23,500 तक भी जा सकता है. निफ्टी के लिए 23,000 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा. वहीं, 23,350 से लेकर 23,400 एक रुकावट का जोन होगा.
–
एबीएस/