बीजिंग, 8 जनवरी . चीनी राष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण आयोग के निदेशक वांग शियाओहोंग ने 7 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण नीति कार्यालय के निदेशक राहुल गुप्ता के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की.
वांग शियाओहोंग ने कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-अमेरिका नशीली दवाओं के विरोधी सहयोग ने पिछले वर्ष में सकारात्मक प्रगति की. दोनों पक्षों को सही रणनीतिक समझ, समान व्यवहार, संवाद और सहयोग और अन्य सफल अनुभवों का पालन करना चाहिए. नशीली दवाओं के नियंत्रण और कानून प्रवर्तन में चीन और अमेरिका के बीच स्थिर और दीर्घकालिक सहयोग को बढ़ावा देना, लोगों की अपेक्षाओं का बेहतर जवाब देना और एक प्रमुख देश की जिम्मेदारी का प्रदर्शन करना चाहिए. आशा है कि अमेरिका सहयोग में अधिक ईमानदारी दिखाएगा, चीन की चिंताओं पर ध्यान देगा और उनका समाधान करेगा.
दोनों पक्ष नशीली दवाओं के विरोध में सहयोग और आदान-प्रदान जारी रखने पर सहमत हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/