नई दिल्ली, 15 नवंबर . लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी के शुद्ध मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी देखने को मिली है. कंपनी द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी गई.
थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक सर्विस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई से सितंबर की अवधि में 10.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो कि जून तिमाही में 54.4 करोड़ रुपये था.
इस दौरान कंपनी की आय भी करीब सपाट रही है.
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में डेल्हीवरी की आय 2,189.7 करोड़ रुपये थी, जो कि जून तिमाही में 2,172.3 करोड़ रुपये थी.
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के मुकाबले कंपनी का एबिटा 41 प्रतिशत गिरकर 57.3 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि पहले 97.1 करोड़ रुपये पर था.
जुलाई से सितंबर अवधि में कंपनी का मार्जिन 190 आधार अंक कम होकर 2.6 प्रतिशत रह गया है, जो कि पहले 4.5 प्रतिशत था.
डेल्हीवरी के एक्सप्रेस पार्सल सेगमेंट की आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 1,298 करोड़ रुपये हो गई है.
बीती तिमाही में पार्ट ट्रकलोड सेगमेंट की आय सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये रही है. वहीं, सितंबर तिमाही में सप्लाई-चेन सर्विसेज सेगमेंट की आय 197 करोड़ रुपये रही है.
सितंबर तिमाही में ट्रकलोड सर्विसेज सेगमेंट से आय पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़कर 158 करोड़ रुपये हो गई, जबकि क्रॉस बॉर्डर सर्विसेज से आय 43 प्रतिशत बढ़कर 59 करोड़ रुपये हो गई.
गुरुवार को डेल्हीवरी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 328.60 रुपये पर बंद हुआ था.
नतीजों के बाद कंपनी ने कहा कि इस क्षेत्र में पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है और इलेक्ट्रिकल्स, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, ई-कॉमर्स, ऑटो और अन्य उद्योग क्षेत्रों में कई सक्रिय वार्ताएं चल रही हैं.
–
एबीएस /