काहिरा, 30 अक्टूबर . दुनिया के कई देश गाजा और लेबनान में जारी जंग को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती और कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने गाजा और लेबनान में युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की.
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अब्देलती और अल थानी के बीच फोन पर वार्ता हुई. इस दौरान उन्होंने गाजा में तत्काल युद्ध विराम पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्र को मानवीय सहायता प्रदान करने का आह्वान किया.
दोनों नेताओं ने लेबनान में युद्ध के ताजा घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. उन्होंने लेबनानी लोगों तक तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने और युद्ध विराम का समाधान निकालने पर जोर दिया.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में बयान के हवाले से कहा गया है कि मिस्र और कतर के नेताओं ने क्षेत्र में जारी संघर्षों के विस्तार को रोकने के प्रयासों पर भी जोर दिया.
ज्ञात हो कि पिछले साल अक्टूबर में हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू हुआ था. इसके बाद से मिस्र, कतर और अमेरिका गाजा में युद्ध विराम की मध्यस्थता के लिए काम कर रहे हैं.
पिछले कुछ महीने में इस संबंध में दोहा और काहिरा में कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन एक साल से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई समझौता नहीं हो सका है.
–
एफएम/एकेजे