लखनऊ, 25 अक्टूबर . यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को से बात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव व इस संबंध में जारी राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की.
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद उपचुनाव में दो टिकट मांग रहे थे. इसे लेकर वह दिल्ली भी गए. लेकिन, आज प्रेस वार्ता कर कह रहे हैं कि उन्हें सीट नहीं, जीत चाहिए. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, वो बहानेबाजी कर रहे हैं. राय ने कहा, मैं समझता हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में अच्छे विभाग की इच्छा प्रकट की होगी, जिसे भाजपा ने मान लिया होगा, इसलिए वह आज कह रहे हैं कि उन्हें सीट नहीं चाहिए. दस साल से केंद्र में और सात साल से उत्तर प्रदेश में इन लोगों की सरकार चल रही है, लेकिन आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया गया.
27 के खेवनहार के सवाल पर अजय राय ने कहा, राम जी को पार लगाने वाले केवट समाज के लोग थे. लेकिन, आज जो स्थिति बनी हैं, मैं समझता हूं कि उन्हें इसका पालन भी करना चाहिए. ऐसे लोगों को पार लगाइए, जो सभी की मदद करते हैं. सभी के विकास के लिए काम करते हैं. सिर्फ उन लोगों को साथ मत दीजिए, जो अपने फायदे के लिए काम करते हैं.
नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव की तैयारियों पर अजय राय ने कहा, उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. यहां पर अत्याचार, अन्याय और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं. रेप, हत्या बुलडोजर राज चल रहा है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि हम मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा है. हम लोग इस गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे.
भाजपा का दावा है कि समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कद बढ़े. इस सवाल का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा, भाजपा को अपनी चिंता करनी चाहिए. यह हमारे और समाजवादी पार्टी के बीच का मामला है. भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को चुनाव में एक भी सीट नहीं दी है. हम सपा के साथ लोकसभा चुनाव में भी साथ थे, विधानसभा के उपचुनाव में साथ खड़े हैं.
फूलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन करने पर अजय राय ने कहा, वह गलतफहमी में हुआ है, वापस हो जाएगा.
–
डीकेएम/