प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थ बनने के लिए योग्य : मार्क मोबियस

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर . वैश्विक निवेशक मार्क मोबियस की ओर से सोमवार को कहा गया कि रूस-यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल उपयुक्त मध्यस्थ हैं, क्योंकि भारत अभी तक एक न्यूट्रल देश की भूमिका में रहा है.

‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024’ के साइड लाइन में के बातचीत करते हुए 88 वर्षीय मोबियस ने कहा कि वैश्विक मंच पर मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए भारत अच्छी स्थिति में है.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत ने न्यूट्रल रहने और सभी के प्रति निष्पक्ष रहने की अपनी क्षमता दिखाई है. इस कारण से रूस और यूक्रेन के बीच अच्छे मध्यस्थ के तौर पर भूमिका निभा सकता है. साथ ही कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी मध्यस्थता के लिए बिल्कुल उपयुक्त व्यक्ति हैं.

भारत को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में स्थायी सीट पर उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था और जनसंख्या के हिसाब से यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में स्थायी सीट होनी चाहिए.

मोबियस ने से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी जारी है. फिलहाल, यह अभी शुरुआती दौर में है और आने वाले वर्षों में भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा.

इस साल अगस्त में अपने 88वें जन्मदिन पर मोबियस ने कहा था कि अगले साल जनवरी में वे नया फंड लॉन्च करेंगे.

इससे पहले दिन की शुरुआत में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की मध्यस्थ भूमिका का समर्थन किया और कहा कि भारत के पास दोनों युद्धरत देशों के बीच युद्धविराम की व्यवस्था करने की विश्वसनीयता है.

कैमरन ने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के रूप में भारत और ब्रिटेन की प्रकृति को देखते हुए, बहुत कुछ समान है और दोनों देश दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने की साझा जिम्मेदारी साझा करते हैं.

एबीएस/एबीएम