बेरूत, 21 अक्टूबर . पूर्वी लेबनान के शहर बालबेक में एक घर पर सोमवार को इजरायली ड्रोन हमले में छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.
लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने मध्य बालबेक के नबी इनाम पड़ोस में स्थित घर पर हमला किया. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
सिविल सुरक्षा टीमों ने शवों को बाहर निकाला, जबकि लेबनानी रेड क्रॉस ने घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में पहुंचाया.
इस बीच, हिजबुल्लाह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने रविवार शाम को दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना के साथ गोलीबारी के दौरान एक इजरायली हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराया था. समूह ने कहा कि यह 8 अक्टूबर 2023 के बाद से दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में मार गिराया गया नौवां ड्रोन था.
हिजबुल्लाह ने बताया कि उसने सोमवार को खल्लेत वर्देह क्षेत्र और मारून अल-रास गांव में इजरायली सेना को निशाना बनाकर रॉकेट दागे. इसके अलावा उसने इजरायल के मोशाव बेत हिलेल में एक इजरायली गोला बारूद के भंडार को निशाना बनाया.
इजरायली सेना ने 23 सितंबर से लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. यह हमले हिजबुल्लाह के साथ खतरनाक तनाव को दर्शाते हैं. इजरायल ने सीमा पार एक जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य हिजबुल्लाह की ताकत को कमजोर करना है.
–
एफजेड/