दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक : विजय कुमार सिन्हा

पटना, 12 अक्टूबर . पटना के गांधी मैदान में रामलीला में राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शिरकत की. इसके बाद उन्होंने बुराई पर अच्छाई का प्रतीक रावण दहन में तीर चलाकर रावण को दहन किया.

कार्यक्रम के बाद उन्होंने इस विषय पर से विशेष बातचीत की.

उन्होंने कहा, “विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह दिन भगवान राम की सकारात्मक ऊर्जा और उनके द्वारा आसुरी प्रवृत्ति, रावण के वध का उत्सव है. आज का दिन हम सभी के लिए विजय दिवस है, और मैं सनातन धर्म के सभी संतानों, मां भारती के बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. अगले वर्ष, हम गांधी मैदान में मिलकर एक बड़ी रामलीला का आयोजन करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करके एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाएंगे, ताकि दशहरा का पर्व और भी भव्य और यादगार बन सके.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस अवसर पर न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा दें, बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाएं. हम सभी मिलकर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करेंगे, जहां हर कोई इस महापर्व का आनंद ले सके.”

पीएसएम/एबीएम