गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने की लगातार उठ रही थी मांग : एकनाथ शिंदे

ठाणे, 30 सितंबर . महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया है. महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सोमवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने का निर्णय लिया गया.

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें कई निर्णय लिए गए. इनमें सबसे अहम फैसला गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देना शामिल था. शंकाराचार्य, संतों और लोगों ने गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने की मांग की थी. उनकी इस मांग के आधार पर हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है.”

उन्होंने बताया कि एक देसी गाय के लिए लगभग 50 रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा. यह राशि गौशालाओं को दी जाएगी, ताकि गोवंश की रक्षा की जा सके.

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “देसी गायें हमारे किसानों के लिए वरदान हैं. हमारी सरकार ने यह फैसला किया है कि उन्हें ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया जाए. इसके अलावा हमने गौशालाओं में स्वदेशी गायों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता राशि बढ़ाने का भी फैसला किया है.”

सोमवार को कैबिनेट बैठक में एकनाथ शिंदे सरकार ने गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने का फैसला लिया. इसमें कहा गया, “वैदिक काल से भारतीय संस्कृति में देसी गायों के महत्वपूर्ण स्थान, आयुर्वेद चिकित्सा में इनकी उपयोगि‍ता, गाय के दूध व घी का मानव आहार में महत्‍व, पंचगव्य उपचार प्रणाली और गाय के गोबर व गोमूत्र की जैविक खेती में उपयोगि‍ता को ध्यान में रखते हुए देसी गायों को अब से ‘राज्यमाता’ कहा जाएगा.”

एफएम/एबीएम