घरौंडा से हरविंदर कल्याण पर भाजपा ने जताया भरोसा, पहली सूची में 9 विधायकों के टिकट कटे

करनाल, 5 सितम्बर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच, भाजपा ने बुधवार (4 सितंबर) को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने एक बार फिर विधायक हरविंदर कल्याण पर भरोसा जताते हुए उन्हें करनाल की घरौंडा सीट से टिकट दिया है.

उन्होंने कहा, “शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा करके बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं घरौंडा सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालूंगा. अपने चुनावी मुद्दे के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सोच पर काम करती है. भारतीय जनता पार्टी देश की मजबूती, समाज के कल्याण, क्षेत्र के विकास और सुशासन स्थापित करने के लिए काम करती है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दस सालों में ऑनलाइन को बढ़ावा दिया है और योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है.”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे व्यवस्था को बिगाड़ते थे और निजी लाभ लेते थे. इन सब चीजों को ठीक करने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

बता दें कि भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की इस सूची में 30 फीसदी नए चेहरों को मौका दिया गया है. इसके साथ ही भाजपा ने राज्य के कई कद्दावर नेताओं के परिवार से भी उम्मीदवार बनाए हैं.

हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में भाजपा ने जातिगत समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखने की कोशिश की है. भाजपा ने इस पहली सूची में 9 वर्तमान विधायकों के टिकट भी काटे हैं.

उम्मीदवारों की पहली सूची में भारतीय जनता पार्टी ने जाट और ओबीसी समुदाय से 11-11 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसके साथ ही ब्राह्मण और पंजाबी समुदाय से 9-9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इस सूची में 8 महिलाओं को उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी ने वैश्य समुदाय से 5, राजपूत समुदाय से 2 और बिश्नोई समुदाय से 2 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

-

आरके/जीकेटी