हिमाचल के मंत्री की विवादास्पद टिप्पणी, ‘कंगना का मेकअप खराब हो जाता, इसलिए आपदा में नहीं आईं’

शिमला, 4 सितंबर . हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को विधानसभा में मंडी सांसद कंगना रनौत को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की दिया.

मानसून सत्र के दौरान नेगी ने सदन में आपदा पर चर्चा करते हुए कहा, “कंगना राज्य में तब आईं जब सब कुछ सामान्य था. न तो वह तब आईं जब भारी बारिश की चेतावनी थी, न ही तब जब उनके मंडी लोकसभा क्षेत्र में नौ लोग मर गए. वह बारिश के दौरान नहीं आना चाहती थीं, क्योंकि इससे उनका मेकअप धुल जाता, और मेकअप के बिना लोग यह नहीं बता पाते कि यह कंगना रनौत हैं या उनकी मां.”

दरअसल, राजस्व मंत्री बता रहे थे कि आपदा में कांग्रेस सरकार किस तरह से काम करती है, कैसा कामकाज होता है. वह बता रहे थे कि कैसे सरकार ने आपदा के समय में लोगों तक राहत पहुंचाई. इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत का जिक्र करते हुए यह विवादास्पद बयान दिया.

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत ने एक अगस्त 2024 को एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मंडी और हिमाचल के कई इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं. मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के विधायकों और डीसी से बात की. उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अभी हिमाचल की यात्रा न करूं, क्योंकि कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट है. मैं हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के सभी लोगों को यही सलाह देती हूं कि घर पर रहें और स्थिति बेहतर होने तक सुरक्षित रहें. हिमाचल प्रदेश के लिए प्रार्थना करें.”

अगस्त माह के पहले सप्ताह में हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था. करीब, 50 लोग लापता हुए थे. कुछ के शव भी बरामद किया गये थे. लापता लोगों को तलाशने के लिए केंद सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था.

डीकेएम/एकेजे